रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित डी. एल.एड. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल सचिव व्ही.के.गोयल ने परीक्षा परिणाम सूचना के निर्देश जारी किये। प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा में साल 2021 में कुल 6276 परीक्षार्थी पंजीकृत होकर परीक्षा में सम्मिलित हुए थे , जिनका आज परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। परीक्षाथियों में 2379 बालक तथा 3897 बालिकाएं सम्मलित हुई ,जिसमे से 6272 परिक्षार्थियों के परिणाम घोषित किये गए। घोषित बपरीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परिक्षार्थियों की कुल संख्याँ 4489 है। परीक्षा परिणाम 71.57 प्रतिशत रहा, जिनमे से छात्राओं का 71.34 तथा छात्रों का 71.95 प्रतिशत रहा। कुल 4 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोक दिए गए है।
इसी प्रकार द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा 2021 में कुल 4243 परीक्षार्थी पंजीकृत होकर परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षाथियों में 1447 बालक तथा 2796 बालिकाएं सम्मलित हुई ,जिनमें से 4240 परिक्षार्थियों के परिणाम घोषित किये गए। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परिक्षार्थियों की कुल संख्याँ 3109 है , अर्थात कुल 72.32 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण छात्राओं का 75.88 तथा छात्रों का 68.37 प्रतिशत रहा। कुल 3 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोक दिए गए है।
परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी शिक्षा मंडल की साइट में जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है।