Home Uncategorized हरसंभव फाउंडेशन के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर महिला शिक्षकों...

हरसंभव फाउंडेशन के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर महिला शिक्षकों का किया सम्मान, विकास उपाध्याय सपत्नीक हुए शामिल

0

रायपुर: पूरा देश 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में अपने गुरुजनो को याद,नमन और सम्मान करता है। ऐसा ही नज़ारा कल यानी शिक्षक दिवस के दिन राजधानी रायपुर में देखने को मिला जहाँ हर कोई अपने जीवन को प्रकाशित करने वाले गुरुओं को याद व् नमन करके बिताया। इसी तर्ज पर रायपुर के हरसंभव फाउंडेशन ने दिव्यांग शिक्षिका सुषमा बग्गा सहित 51 महिला शिक्षिकाओं को शॉल,श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ से सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि संजना उपाध्याय वह ख़ास तौर पर मौजीद रही , उनके करकमलों द्वारा हरसंभव फाउंडेशन रायपुर के द्वारा गुरु पर्व महोत्सव 5 सितंबर 2021 महिला शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी जी ने बताया डीडी नगर क्षेत्र से लगभग सभी महिला शिक्षकों को आमंत्रित एवं सम्मानित किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में गुरुजनों के साथ-साथ उनके परिजन एवं अन्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सराहा एवं सफल बनाया। गुरु पर्व के आयोजन में मंच पर अपने शानदार सञ्चालन से वह उपस्थित सभी दर्शकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। मंच संचालिका मंजूषा माटे को शानदार मंच सञ्चालन के लिए सम्मानित किया गया। गुरु पर्व आयोजन की शुरुवात आयुषी तिवारी की गणेश वंदना से हुआ। इसी के साथ शुरू हुआ गुरु पर्व को सफल बनने का सफर गणेश वंदना के बाद सांस्कृतिक कार्क्रमों ने समां बांधे रखा। प्रारब्धा मिश्रा ने गीत गाकर तो कोमल गोगिया और हृदय प्रकाश मिश्रा नृत्य एवं शानदार गायन प्रस्तुत किया।

गुरु पर्व के आयोजन के दौरान हरसंभव फाउंडेशन से अर्चना वोरा महासचिव, विकास तिवारी युवा महासचिव ,आरती दुबे, मनोरमा बाजपेई, आयुषी तिवारी ,नीता तंखिवाले, प्रीति मिश्रा अमृता शेष, स्मिता राऊत, कविता शेष रागिनी गोगिया, मंजू मिश्रा, रागिनी सिंह, रीना पटनायक ,सौरभ त्रिपाठी ,स्मिता बाजपेई ,आयुषी तिवारी, सुव्रत राय ममता गुप्ता, संध्या पांडे,सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित रहें