रायपुर : JCI के तत्वाधान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन राजधानी के मेग्नेटो मॉल में “बुक्स ऑर ब्रिक्स” कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों की पढाई के लिए आर्थिक सहयोग हेतु जनभागीदारी का प्रयास किया गया। समाज में ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो पढ़ना तो चाहते हैं पर मजबूरन उन्हें मजदूरी जैसे कामों में लगना पड़ता है क्युकी उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती की वो अपनी पढाई आगे बढ़ा सके। JCI रायपुर कैपिटल ने “बुक्स ऑर ब्रिक्स” कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को सहयता पहुँचाने के साथ साथ समाज के सामने यह प्रश्न भी उठाया है कि हम बच्चों के हाथों में किताबें देखना चाहते हैं या ईंटें?
आयोजक संस्था के प्रेसिडेंट रोमिल जैन ने बताया कि – “JCI रायपुर कैपिटल संस्था सदैव सामाजिक सरोकार से जुड़ी कार्य करती है एवं समाज देश में सकारात्मक बदलाव के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। इसी कड़ी में जरूरतमंद, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा और उनके सपनों को पूरा करने, उनके उज्जवल भविष्य, आर्थिक सहयोग के लिए संस्था यह कार्यक्रम चला रही है।” उन्होंने आगे कहा कि – “बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। हम सब का सामूहिक प्रयास किसी बच्चे को साक्षरता की ओर ले जा सकता है।”