Home Uncategorized सैकड़ों लोगों को दूसरे देश ले जा रहे 4 विमानों को तालिबान...

सैकड़ों लोगों को दूसरे देश ले जा रहे 4 विमानों को तालिबान ने उड़ान भरने से रोका

0

न्यूज़ डेस्क : अफगानिस्तान में हुए हादसे के बाद अब लोगों को को दूसरे देशों में ले जाने की कोशिश हो रही है। तालिबान के शासन से खौफ खाए लोग अब एक पल भी देश में नहीं रुकना चाहते। कई प्राइवेट विमानों से अब तक लाखों लोगों का पलायन हो चुका है और कई लोग अभी भी फेहरिस्त में हैं। ऐसे में जानकारी मिली है कि लोगों को दूसरे देश ले जाने की कोशिश में जुटे चार प्राइवेट विमानों को तालिबान ने उड़ान भरने से रोक दिया है। अमेरिका पर भी अफगानिस्तान से निकलने के इच्छुक लोगों की मदद के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। इधर एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में स्थित शहर मजार-ए-शरीफ के एयरपोर्ट उड़ान भरने के इच्छुक लोग अफगान नागरिक थे और उनमें से कई के पास वीजा या पासपोर्ट नहीं था, जिसके कारण उन्हें देश छोड़ने से रोक दिया गया है, क्युकि बिना वीसा या पासपोर्ट के एक देश से दूसरे देश नहीं जाया जा सकता है। अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी के बाद भी देश में कई ऐसे लोग हैं जो दूसरे देशों में जाना चाह रहे हैं।

बाइडेन प्रशासन का ये अनुमान है कि अफगानिस्तान में 200 से अधिक अमेरिकी नागरिक छूट गए हैं, हालांकि अमेरिका के एक पूर्व सैनिकों के नेतृत्व वाले बचाव समूहों का कहना है कि बाइडेन प्रशासन का ये अनुमान काफी कम है। समूहों ने ये भी कहा कि इस अनुमान में उन अन्य लोगों को नजरअंदाज कर दिया गया, जिन्हें अमेरिकी नागरिकों के समान माना जाता है। इनमें कानूनी रूप से स्थाई निवासी और ग्रीन कार्ड धारक शामिल हैं।