कोलकाता : कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हाजिर होंगे। वहीं, बीजेपी के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को CID ने उनके सुरक्षा गार्ड की मौत के मामले में तलब किया है। इस बात की संभावना है कि शुभेंदु अधिकारी पूछताछ के लिए CID के समक्ष पेश नहीं होंगे। शुभेंदु अधिकारी ने CID अधिकारियों को ई-मेल कर जानकारी दी है। CID अधिकारियों को बताया है कि वह क्यों आज हाजिर नहीं होंगे।
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने इसी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी को पूछताछ के लिए तलब किया था, हालांकि, रुजीरा बनर्जी ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए दिल्ली में पेश होने में असमर्थता व्यक्त की थी। इसके बजाय उन्होंने ईडी अधिकारियों से कोलकाता में उनके आवास पर आने का अनुरोध किया था। ईडी ने राज्य सरकार के पुलिस अधिकारियों और मंत्री मलय घटक को भी तलब किया है। अभिषेक बनर्जी ने रविवार को दिल्ली रवाना होने से पहले कहा, “मैं दिल्ली जा रहा हूं और मैं किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. अगर कोई एजेंसी यह साबित कर सकती है कि मैं 10 पैसे के किसी भी लेन-देन में शामिल था, तो मैं फांसी का सामना करने के लिए तैयार हूं। जांच के लिए किसी केंद्रीय एजेंसी की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन उन्हें पहले इसे सार्वजनिक करना चाहिए.” 27 नवंबर, 2020 को, सीबीआई की कोलकाता भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड से अवैध खनन और कोयले की चोरी के संबंध में भ्रष्टाचार और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया। ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की।