बीजापुर: बस्तर की धरती एक बार फिर से विस्फोटक के आवाज़ से दहल गयी। बीजापुर जिले स्थित बासागुड़ा इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमे एक CRPF जवान के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है।
रोड ओपनिंग के लिए निकली CRPF की टुकड़ी को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया। इस वारदात की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।
कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी कि गुरुवार दोपहर 12 बजे बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मपुर के पास नक्सलियों ने आईईडी बम्ब लगाया था ,जिसके चपेट में रोड ओपनिंग के लिए निकले जवान आ गए। इस हादसे में CRPF का एक जवान शीलचंद मिंज के गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे पहले जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया, बेहतर इलाज हेतु जवान को हवाई मार्ग से राजधानी रायपुर लाया गया है ,जहाँ एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।