बिलासपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, की बिलासपुर इकाई के शारिरिक विभाग के अंतर्गत घोष वादकों ने भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी (वेणु) का बहुत सुन्दर वादन किया। पिछले कई वर्षों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोष वादक प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर नगर के विभिन्न श्रीकृष्ण मंदिरों में जा कर वादन कर रहे है। उसी निमित्त इस वर्ष खाटू श्याम मंदिर में लगभग 20 वादकों द्वारा संघ की मनमोहक घोष रचनाएं और कुछ भगवान श्रीकृष्ण के भजनों का वादन किया गया। जिनमें मुख्य रूप से संघ के घोष में बजने वाली रचनाओं मीरा, शिवरंजनी, गोवर्धन, पहाड़ी, तिलककामोद, तिलंग, देशकार, भारतम, कर्नाटकी, शिवराजः, केदार, शरावती, जन्मभूमि, जननी, जयोस्तुते, दुर्गा, और वलीची का वादन किया गया। साथ ही श्रीकृष्ण भगवान से सम्बंधित भजनों मे छोटी छोटी गैया, अच्युतं केशवं, यशोमती मैया से बोले नन्द लाला आदि का वादन किया गया का वादन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ स्वयं सेवक काशीनाथ गोरे सहित संघ के प्रान्त सह शारिरिक शिक्षण प्रमुख विश्वास जलताड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगर घोष प्रमुख अजिंक्य जोशी, नगर सह घोष प्रमुख अखिल शुक्ल के साथ वादक के रुप में रविकर पटेल, शिवम तिवारी, तारकेश्वर साहू, वंश पवार, पुलक गौतम,ऋषभ परांतक शुक्ल एकलव्य, वैभव द्विवेदी,हिमांशु ,आदित्य साहू,रितेश साहू,नोबेल साहू सहित 40 वादक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे भगवान की आरती कर सभी को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में संघ की नगर टोली से नगर कार्यवाह – तरणीश गौतम, सह कार्यवाह – विकास ठाकुर, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख सौरभ वर्तक और घोष टोली से ओंकार शिल्लेदार, सहित संघ के अनेक आयामो से उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मंदिर समिति व उपस्थित भक्तजनो का आभार जताया।