Home Uncategorized बिलासपुर के सिरगिट्टी संकुल में आयोजित हुआ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम

बिलासपुर के सिरगिट्टी संकुल में आयोजित हुआ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम

0

बिलासपुर : 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पुरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश भर में कई बड़े छोटे आयोजन किये गए। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर के सिरगिट्टी संकुल में सहायक शिक्षक योगेश करंजगांवकर और नरेंद्र द्विववडी के संयोजन में एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के छात्र छात्राओं की राधा और कृष्ण के रूप में सज्जा का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में सिरगिट्टी संकुल के अंतर्गत आने वाली 5 प्राथमिक शालाओं के 150 बच्चो ने राधा और कृष्ण के रूप में सजकर अपनी सहभागिता दी। विशेष बात यह रही की इस सज्जा कार्यक्रम में घर में उपलब्ध सामग्रियों का ही उपयोग किया जाना था। करोना से बचाव के गाइड लाइन का पालन करते हुए छात्र छात्राओं से कहा गया कि वे घर मे ही राधा कृष्ण के रूप में सजकर अपनी फोटो अपने कक्षा शिक्षक को भेजें। इस कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। बहुत से छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर श्री कृष्ण पर आधारित नृत्य, भजन आदि के वीडियो भी भेजे।

इस कार्यक्रम में संकुल के शालाओं के बच्चों के साथ साथ सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं के घर के और परिचित परिवारों के बच्चों ने भी भाग लिया। श्री राधा कृष्ण सज्जा कार्यक्रम में कुल 150 बच्चों की प्रतिभागिता हुई जिसमें 55 बालक कृष्ण रूप में और 95 बालिकाएं राधा रूप में तैयार हुईं थीं। इस कार्यक्रम को सफल संकुल समन्वयक आशीष वर्मा के साथ साथ सभी प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठक एवम समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के महत्त्व को बताते हुए कार्यक्रम के सयोजक ने कहा की ऐसे कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और परम्पराओं को समझने के लिए ज़रूरी हैं।