Home Uncategorized 24 घंटे में कोरोना के 42,909 नए केस, 380 की मौत, अकेले...

24 घंटे में कोरोना के 42,909 नए केस, 380 की मौत, अकेले केरल में 29,836 केस

0

 देश में कोरोना के नए मामले (Coronavirus Cases in India) पाए जाने में में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 42,909 नए मामले दर्ज किए गए. रविवार को यह संख्या 45,083 थी. मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 380 की मौत हो गई, जबकि इस दौरान 34,763 लोगों ने कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 Infection) को मात दी. वहीं अब तक 3,76,324 एक्टिव केस, 3,19,23, 405 डिस्चार्ज और 4,38,210 लोगों की मौत हो चुकी है.

नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 27 लाख 37 हजार 939 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल मामलों में 1.13% एक्टिव, 97.53% डिस्चार्ज और 1.34% की मौत हो चुकी है. नए मामलों के बाद देश में एक्टिव केस की संख्या – 7,766 बढ़ गई है. दूसरी ओर टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में टीके की 31 लाख 14 हजार 696 डोज़ दी गई. इस तरह देश में अब तक 63 करोड़ 43 लाख 81 हजार 358 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.