Home Uncategorized यातायात पुलिस एवं नगर पालिका निगम द्वारा सयुक्त अतिक्रमण पर कार्यवाही

यातायात पुलिस एवं नगर पालिका निगम द्वारा सयुक्त अतिक्रमण पर कार्यवाही

0


छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)

बिलासपुर। शहर के सभी यातायात थाना कोतवाली, मंगला, तिफरा, सरकंडा के अंतर्गत आने वाले ऐसे स्थानों, मुख्य मार्गो , बाजारों एवं पार्किंग स्थान पर अतिक्रमण या दुकान की सीमा से अधिक स्थान पर अतिक्रमण किया हो ऐसे स्थानों पर यातायात पुलिस एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ संयुक्त कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए। जिसके अंतर्गत आज मंगला यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री भारद्वाज, उप निरीक्षक राम प्रताप यादव, प्रधान आरक्षक इंद्रदेव यादव आरक्षक संजय रात्रे व स्टाफ एवं नगर निगम अतिक्रमण दस्ता संयुक्त रुप से बाल्मीकि चौक से नेहरू चौक रोड तक के किनारे लगने वाले सब्जी,फल दुकान , अतिक्रमण दुकान एवं पार्किंग स्थान को अतिक्रमण करने वाले दुकानों, लगभग 28 दुकानों को हटवाया जाकर पार्किंग स्थान को रिक्त कराया गया एवं दुकान संचालक एवं ऐसे व्यवसाय करने वाले दुकान संचालक जो अतिक्रमण कर दुकान का संचालन करते हैं उन्हें हिदायत दी गई कि सुचारू आवागमन को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण कर इन स्थानों पर अपनी दुकान का संचालन ना करें।


इस प्रकार की कार्यवाही आगामी दिनों में भी जारी रहेगी