छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)
बिलासपुर। 25 अगस्त 2021 को यातायात पुलिस के प्रभारी अधिकारी रोहित बघेल एवं नगर पालिका पालिक निगम के उपायुक्त दिलीप तिवारी द्वारा स्थानीय बिलासा गुड़ी,पुलिस लाइन में ऐसे व्यवसायिक परिसर जहां वाहनों की पार्किंग हेतु बेसमेंट पार्किंग व्यवस्था है,किंतु सही ढंग से पार्किंग नहीं होने से यातायात बाधित होता है,ऐसे व्यवसायिक परिसर के संचालन व यहां संचालित दुकानदारों की बैठक ली गई।
आज इस बैठक में आपसी चर्चा उपरांत निम्न अनुसार एजेंडा बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर पार्किंग व्यवस्था में अपेक्षित सहयोग हेतु पुलिस एवं निगम प्रशासन तथा व्यापारीगण में सहमति बनी है।
01 व्यवसायिक परिसर में स्थित बेसमेंट/ पार्किंग स्थल को पूर्णता ग्राहकों/उपभोक्ताओं के लिए वाहनों के लिए सुरक्षित रखा जावें।
02 पार्किंग का उपयोग सिर्फ वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु रखी जावे
03 बेसमेंट पार्किंग स्थल का उपयोग वाहन पार्किंग के अलावा अन्य किसी भी उपयोग जैसे गोदाम सामान स्टोर रूम अथवा जनरेटर किसी भी प्रकार से अन्य उपयोग में ना लावे
04 सभी व्यवसायिक परिसरों में पार्किंग व्यवस्था हेतु प्रथक से एक सुरक्षा गार्ड नियुक्त कर वाहनों की व्यवस्थित ढंग से पार्किंग कराई जावे
05 व्यवसायिक परिसर के सामने किसी भी स्थिति में कोई भी वाहन खड़ी ना की जाए
06 व्यवसायिक परिसर के संचालक यह सुनिश्चित करें कि आपके प्रतिष्ठान के सामने मुख्य मार्ग में वाहन आदि से यातायात बाधित ना हो
07 जाम आदि की स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी व्यवसायिक परिसर के सामने मुख्य मार्ग अथवा यलो लाइन पर किसी भी प्रकार से वाहन बाहर खड़ी ना कराई जाए
08 परिसर के सामने किसी भी प्रकार के भवन निर्माण सामग्री जैसे रेत गिट्टी आदि का ढेर ना लगावे
09 पार्किंग स्थान से निकलने वाले कचरा कबाड़ी सामान आदि का ढेर परिसर के आसपास ना लगाया जावे अपितु साफ सफाई का ध्यान रखें
10 व्यवसायिक परिसर के सामने एवं पार्किंग स्थल पर सीसीटीवीएस लगाई जावे
11 व्यवस्था संबंधी अन्य बिंदुओं पर चर्चा
एजेंडा बिंदुओं के अनुसार अच्छी बेसमेंट पार्किंग व्यवस्था हेतु आपसी सहमति के साथ व्यवसायियों द्वारा व्यवस्था संबंधी कुछ दिक्कतों को भी बैठक में रखा जिसमें सुपरमार्केट के पार्किंग स्थल एवं पीछे निकास द्वार पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर यातायात बाधित किए जाने की बात कही जिस पर यातायात पुलिस एवं निगम प्रशासन की टीम द्वारा अति शीघ्र उचित व्यवस्था की कार्यवाही की जावेगी. इसी प्रकार रघुराज सिंह स्टेडियम के स्थित पार्किंग व्यवस्था को पुनः व्यवस्थित किए जाने व्यापारियों से भी सुझाव लिया गया जिसे अतिशीघ्र वाहनों की पार्किंग हेतु व्यवस्थित कर उपलब्ध कराया जावेगा आगामी एक सप्ताह उपरांत सभी बेसमेंट स्थलों का यातायात पुलिस एवं निगम निगम की संयुक्त टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किया जावेगा तथा मीटिंग में नियत किए गए बिंदुओं पर सहयोग नहीं करने वाले व्यवसायिक परिसर संचालक दुकानदारों पर व्यापारी संघ के सहयोग से ही वैधानिक कार्यवाही अमल लाई जावेगी आज की बैठक में मंगला क्षेत्र तथा लिंक रोड परी क्षेत्र तथा सरकंडा व कोतवाली यातायात क्षेत्र के व्यापारीगण उपस्थित हुए जिसमें श्री प्रवीण चड्डा, श्री ब्रहम साहू, श्री घनश्याम देवांगन, शोएब खान, कमल ,प्रकाश दीवान, गौरव गुप्ता रोहन कोयल, सावन कुमार अग्रवाल ,योगेंद्र कुमार अग्रवाल इमरान अहमद,विकास सिंह ,संजीव कुमार, कपिल पुणे बजाज मनोज मिश्रा सहित नगर निगम बिलासपुर के श्री अनिल श्री सुरेश कुमार वर्मा तथा यातायात पुलिस के निरीक्षक एस0 एक्का, अरविंद किशोर खलखो, बृजलाल भारद्वाज राकेश चौबे उप निरीक्षक संतोष सिंह तथा उमा शंकर पांडे उपस्थित हुए।