Home Uncategorized संगठन के माध्यम से सेवा करने वाली इकलौती पार्टी है भाजपा, स्वास्थ्य...

संगठन के माध्यम से सेवा करने वाली इकलौती पार्टी है भाजपा, स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के जिला प्रशिक्षण में बोले डा. विमल चोपड़ा

0

छत्तीसगढ़ उजाला
कवर्धा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के संवेदनशील निर्णय के तहत आज कवर्धा जिले में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई. कार्यशाला को संबोधित करते हुए इस अभियान के प्रदेश प्रभारी महासमुंद के पूर्व विधायक एवम् भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विमल चोपड़ा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय जब बाकी राजनैतिक दल अपनी दलीय गतिविधियों में लगे थे, तब भारतीय जनता पार्टी ही इकलौती ऐसी पार्टी थी जो लोगों के बीच उनकी सेवा के कार्य में लगी थी. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन के माध्यम से न सिर्फ बचाया बल्कि गरीब महिलाओं के खातों में 500 की नगद राशि भी भेजी. इस महामारी से परेशान देश वासियों को 5 किलो मुफ्त अनाज लगातार दिवाली तक उपलब्ध कराया.


कार्यशाला को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडे और भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि कोरोना जैसी विकट स्थिति में भी भाजपा के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन अभियान के माध्यम से भूखे लोगों तक अनाज के पैकेट पहुंचाने में लगे रहे. लोगों को जागृत करते हुए मास्क और सेनेटाइजर वितरण कर लोगों की जान माल की रक्षा करते रहे.
स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के जिला प्रभारी,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से 31 अगस्त तक पार्टी ने 2 लाख गांवों में 4 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाने का काम शुरू किया है,इस कड़ी में कवर्धा जिले के 14 मंडलों में भाजपा ने हेल्थ वालेंटियर नियुक्त कर इस अभियान को बूथ तक के जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है जिसके अंतर्गत हर बूथ में एक महिला और एक पुरुष ऐसे दो हेल्थ वालेंटियर को अनुभवी चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षण पार्टी द्वारा दिया जायेगा.

भाजपा के जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा.प्रेमकांत मिश्रा के नेतृत्व में ये अभियान पूरे जिले के मंडलों में इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इस प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम का संचालन नारायण साहू एवम् आभार प्रदर्शन पीयूष टाटिया ने किया. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में डा शिशिर शुक्ला, योग शिक्षक लेखू चंद्रवंशी, डा अतुल वर्मा द्वारा कोरोना से बचाव एवम् उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई. इस कार्यशाला में डा अखिल गुप्ता, डा भारती गुप्ता, डा सुखचैन चंद्रवंशी, डा जे पी वर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के चौदह मंडलों के हेल्थ वालेंटियर, अध्यक्ष, महामंत्री ,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उपस्थित रहे.