छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर-बूचड़खाने ले जा रहे मवेशी से भरी ट्रक को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली।जहाँ पर पुलिस को देख कर ट्रक ड्राइवर और हेल्पर भाग खड़े हुए। वही पुलिस ने मवेशी सहित ट्रक को थाना लेकर आई गई।जानकारी के अनुसार देर रात तखतपुर पुलिस पेट्रोलिंग करते समय अपने थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि गुडचनी गांव के पास पहुँची थी। एक ट्रक सड़क किनारे खड़े हुआ था जहाँ पर थाना प्रभारी और अपने स्टाफ के साथ ट्रक की तस्दीक करने जा रहे थे कि वाहन चालक और हेल्पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए।
ट्रक में जाकर देखने पर बड़ी संख्या में मवेशियों को भरकर दीगर प्रान्त के बूचड़खाने ले जाना प्रतीत हो रहा था। तखतपुर पुलिस ने सभी 22 मवेशियों सहित ट्रक को थाना ले आया। और मवेशियों को तखतपुर के गोठान में सुरक्षित रखवा दिया गया।वही पुलिस ट्रक के नम्बर CG 04 MU 9011 की पतासाजी कर रही है।