छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)
बिलासपुर। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स, लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल (डिस्ट्रिक्ट 3233 C, जोन 25,रीजन9) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमे विभिन्न प्रान्तों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
क्लब ने 20 अगस्त 2021 को बीओडी मीटिंग के साथ सावन महोत्सव का आयोजन किया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री स्नेहिल साहू (सीएसपी, सिविल लाइन) को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें ग्रुप A में प्रथम पुरस्कार शैली शुक्ला,द्वितीय मान्या मिश्रा,तृतीय अदिति चंदानी(नागपुर) ने जीता। ग्रुप बी मे प्रथम पावनी कौशिक,द्वितीय हिमांशी गोयल,तृतीय अंशिका पटेल को मिला।
सांत्वना पुरस्कार स्वास्तिका झा, प्रिंस साहू, आदित्य वीर,ओम गुप्ता,बी डी विनायक,अक्षरा त्रिपाठी को प्राप्त हुआ। स्टार ऑफ द ईयर का पुरस्कार एक 6 साल के बच्चे तनिष्क कुमार ने जीता। इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में हमारे शहर के पत्रकारों तारिणी शुक्ला जी और उषा सोनी जी को सम्मानित किया गया।
सावन उत्सव का शुभारंभ 11 साल के बच्चे ओम गुप्ता के द्वारा रुद्राष्टकम के गायन से प्रारंभ हुआ। ओम गुप्ता इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड होल्डर है जिसने रुद्राष्टकम को 1मिनट 14 सेकंड में गाने का रिकॉर्ड बनाया है। क्लब के सदस्यों ने मोमेंटो प्रदान कर मुख्य अतिथि सुश्री स्नेहिल साहू,सी एस पी सिविल लाइन, का सम्मान किया
इस अवसर पर रीजन चैयरपर्सन डॉ कुश श्रीवास्तव, ज़ोन चैयरपर्सन अमनदीप होरा, क्लब जनक उत्तम अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ राहुल जायसवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद वर्मा, सचिव लव श्रीवास्तव, रीजन सचिव निशेष वर्मा के अतिरिक्त क्लब के सभी लायन सदस्य उपस्थित हुए जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सावन उत्सव में विद्या गोवेर्धन जी को सावन क़वीन एवम शैलेन्द्र गोवर्धन जी को सावन किंग चुना गया।द्वितीय स्थान पर श्रीमती आरती गुप्ता, शरद गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर रेखा, सुबोध नेमा रहे।
मुख्य अतिथि के द्वारा क्लब के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की तारीफ की गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय लायन डां राहुल जायसवाल जी के द्वारा क्लब के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से मुख्य अतिथि को अवगत कराया।