छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर। भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर के तत्वावधान में मस्तूरी विकास खंड के ग्राम रिसदा के उन्नतशील कृषक रत्न, श्री राघवेंद्र सिंह के निवास में बीज आयाम (बीज संवर्धन एवम संरक्षण ) का परिचर्चा (बैठक) दिनांक 24/8/21दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रखा गया है , उक्त परिचर्चा में अखिल भारतीय बीज आयाम प्रमुख सम्माननीय श्री कृष्णमुरारी जी ,एवम अखिल भारतीय बीज आयाम सदस्य श्रधेय डॉ. श्री विशाल चंद्राकर जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ,अतः इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने बिलासपुर जिले के कृषकों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक कृषक उपस्थित हो कर इस अवसर का लाभ उठायें ।