Home Uncategorized 8 साल तक यौन शोषण, धर्मांतरण के बाद हिंदू महिला को घर...

8 साल तक यौन शोषण, धर्मांतरण के बाद हिंदू महिला को घर से निकाला, ताला लगे 16 गेट को पार कर पुलिस ने इब्राहिम को दबोचा

0

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहाँ इब्राहिम खान नाम के एक शख्स ने एक शादीशुदा महिला का 8 साल तक यौन उत्पीड़न किया और फिर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित इब्राहिम खान को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, सीधी जिले के शिकरी थाना के मझौली की रहने वाली 30 वर्षीय सुनीता साहू ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि करीब 8 साल पहले वह आरोपित इब्राहिम खान ने संपर्क में आई। इन 8 सालों के दौरान इब्राहिम लगातार पीड़िता का यौन शोषण करता रहा और उसका धर्म परिवर्तन भी करा लिया। आरोपित ने पीड़िता के परिचय पत्र में भी उसका नाम सुनीता की जगह शिफा बेगम करवा दिया और साथ ही पीड़िता के पति की जगह अपना नाम शामिल करा दिया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उसने आरोपित इब्राहिम से कोर्ट मैरिज करने की बात कही तो उसने पीड़िता और उसकी 9 साल की बच्ची को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही आरोपित ने पीड़िता को अपने पास से भगा दिया और कहा कि अब उसका काम पूरा हो चुका है और उसे (पीड़िता) जहाँ जाना है, चली जाए। इसके बाद पीड़िता ने अंततः पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जहाँ आरोपित इब्राहिम खान को आईपीसी की धारा 376, 506 एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

हालाँकि आरोपित इब्राहिम खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मुखबिर से सीधी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित इब्राहिम सीधी छोड़कर गुजरात भागने की फिराक में है तब पुलिस ने उसके गुफानुमा घर की घेराबंदी की। तीन आँगन, बड़े-बड़े हॉल और 16 दरवाजों को तोड़ने के बाद आरोपित इब्राहिम खान की गिरफ्तारी की जा सकी। पुलिस ने 15 दरवाजों का ताला खोलते हुए अंततः 16वें कमरे से आरोपित को गिरफ्तार किया।