शुक्रवार को निहारिका घंटाघर में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाजपा नेताओं द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने वादाखिलाफी एवं विश्वासघात की सभी हदों को पार कर दिया है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही चल रहे अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश की जनता बुरी तरह परेशान है। फिर कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में किये अपने घोषणा से एक बार और पलटते हुए बिजली बिल में भी बेतहाशा वृद्धि भी कर दी है। कोरोना के इस संकट में कांग्रेस सरकार द्वारा की गयी इस वृद्धि से प्रदेश की जनता एक बार फिर से ठगा हुआ महसूस कर रही है। प्रदेश के एक बड़े हिस्से में सूखे जैसा संकट भी है, ऐसे में इस मूल्यवृद्धि और कटौती से किसान सबसे अधिक परेशान हैं।
सभी के लिए बिजली बिल हाफ करने की घोषणा के साथ सत्ता में आने वाली कांग्रेस सरकार पहले तो अपने इस वादे से ही पलट गयी। उसने केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मात्र 200 यूनिट्स पर बिजली बिल आधा किया। और अब उस नाम मात्र की छूट को भी उसने इस मूल्य वृद्धि के द्वारा उसने लगभग वापस ले लिया है, छत्तीसगढ़ आज अघोषित बिजली कटौती के कारण अंधेरे में रहने को विवश है, किसानों को खेती के लिए, तो उद्योग-धंधों को भी अपनी ज़रुरत के हिसाब से अब यहां बिजली मिलना मुहाल है। अनाप-शनाप बिल से भी जनता परेशान है।
बिजली विभाग को ऐसा अक्षम और संवेदनहीन बना दिया गया है कि खेत में काम करते हुए किसान और उसके बैलों के ऊपर बिजली का तार गिर गया, जिससे किसान और बैलों की मौत हो गयी, फिर भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा न ही इन्होंने अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार किया है। सरकार समर्थित माफियाओं के कारण रेत, सीमेंट आदि की कीमत भी आसमान छू ही रही है, ऐसे में इस एक और मूल्य वृद्धि ने प्रदेश की जनता को कहीं का नहीं छोड़ा है। कोरबा विपक्ष द्वारा बार-बार ध्यान दिलाये जाने के बावजूद कांग्रेस सरकार हठधर्मिता पर उतारू है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी धरना प्रदर्शन कर भूपेश सरकार को जल्द से जल्द होश में आने की चेतावनी देते हुए यह कहना चाहती हैं कि बढ़ाई गई बिजली दर को कम करें और बिजली कटौती जो हो रही है वह पूरे राज्य में जैसे पहले रमन सरकार में 24 घंटे बिजली देखने को मिलती थी पुनः वही वातावरण में मिल सके।
धरना प्रदर्शन के बाद भाजपाइयों द्वारा लालटेन और मोमबत्ती लेकर मार्च निकाला गया जो घंटाघर से सुभाष चौक तक गई जहां पर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया साथ ही लालटेन भी भेंट की गई जिसे मुख्यमंत्री तथा बिजली विभाग के आला अधिकारियों को भेंट करने के लिए कहा गया।
आज के धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दूबे, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, गोपाल मोदी, सतविंदर पाल सिंह बग्गा, मनोज पाराशर, संतोष देवांगन, पंकज सोनी, डॉ.आलोक सिंह, मंडल अध्यक्ष नारायण ठाकुर, अजय विश्वकर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी, संजू देवी राजपूत, मंजू सिंह, सुमन सोनी सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे।