छत्तीसगढ़ उजाला
जांजगीर-चांपा, 20 अगस्त, 2021। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जन्म जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त की राशि का किसानों के खाते में ऑनलाईन अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के धान एवं गन्ना उत्पादक करीब 21 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1522 करोड़ रूपए की इनपुट सब्सिडी का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल भी उपस्थित थे।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत – कृषि आदान सहायता के द्वितीय किश्त की राशि जिले के 1लाख, 83 हजार, 540 किसानों के बैंक खाते में- 130.06 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गयी। खरीफ वर्ष 2020-21 में जांजगीर-चांपा जिले के 1 लाख 83 हजार 540 किसानों ने कुल 79 लाख 83 हजार 986 क्विंटल धान की बिक्री सहकारी समितियों में की है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत इन किसानों को इनपुट सबसिडी की कुल – 479.40 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाना है। योजना के तहत किसानों को चार किस्त में इनपुट सब्सिडी की राशि भुगतान की जा रही है। प्रथम किस्त का भुगतान पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के 21 मई को दिया गया था। योजना के तहत द्वितीय किश्त की राशि 130.06 करोड़ रूपये आज जारी किया गया।राजीव गांधी किसान न्याय योजना के शुरू होने से किसानों को प्रोत्साहन मिला है। योजना से युवाओं का कृषि की तरफ रुझान बढ़ा है वहीं कृषि रकबा और किसानों की पंजीयन संख्या में वृद्धि हुई है।