छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)
बिलासपुर– विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने बिल्हा क्षेत्र में भारी मात्रा में पीडीएस का चावल पकड़े जाने पर कांग्रेसियों को घेरा है। उन्होंने पीडीएस योजना में सोसाइटियों में कांग्रेसियों के संरक्षण का आरोप लगाया है। आज उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि प्रदेश में गरीबों को पीडीएस योजना के अन्तर्गत बांटे जाने वाले चावल को विभिन्न सोसाईटी में कांग्रेस नेताओं का संरक्षण है। सोसाईटियों से पीडीएस की चोरी का चावल एवं पीडीएस के अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले चावल को बिल्हा नगर में काँग्रेस नेता के द्वारा अपने राईस मिल मे गरीबो का हक मारते हुये बड़ी मात्रा में खरीदी की गई, जिसका खुलासा पुलिस की विशेष टीम के द्वारा किया गया। जिसकी जप्ती कॉग्रेस नेता के लक्ष्मी राईस मिल / एग्रोटेक बिल्हा से बनाई गयी है । इस मामले में मुनीम मन्नालाल अग्रवाल बिल्हा व अन्य दो लोगों को आरोपी बनाया गया है।
नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक लक्ष्मी राईस मिल / एग्रोटेक बिल्हा के संचालक काँग्रेस के जिला महामत्री गौरव अग्रवाल के निर्देश पर ही खरीदी विगत लगभग एक वर्ष के की जा रही थी। जिसको शासन स्तर पर लगातार संरक्षण प्राप्त था। शासन के दबाव से ही जप्ती किये चावल की मात्रा 2000 क्विटल से घटा कर 500 क्विटल दिखाई गयी। इस मामले में मिल संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया गया है।
उन्होंने मिल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, तीन दिवस के अन्दर कार्यवाही नही की जाती है, तो आंदोलन की चेतावनी दी है।