Home Uncategorized *छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का एक और मामला आया सामने,...

*छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का एक और मामला आया सामने, डिप्टी कलेक्टर को देर रहे है गालियां, ऑडियो हुआ वायरल*

0

छत्तीसगढ़ उजाला

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के यह विधायक हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में बने ही रहते है।प्रदेश की भूपेश सरकार के इस विधायक का एक ऑडियो वायरल हुआ है,जिसमे वो पट्टा जारी करने के मामले पर डिप्टी कलेक्टर को माँ बहन की गालियां दे रहे है।क्या भूपेश सरकार में अब यही सब होना बचा हुआ था।क्या कांग्रेस विधायक अपनी गरिमा को खो चुके है।इस ऑडियो में विधायक की मदमस्ती साफ सुनाई दे रही है।

जो ऑडियो वायरल हो रही है उसमें चूंकि गाली गलौज है इसलिए हम उसे यहां नहीं दे रहे लेकिन उसमें एक डिप्टी कलेक्टर के साथ उनका बातचीत किसी जमीन के विषय में किया जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर से वे पूछ रहे हैं कि जब अपीलीय अवधि खत्म नहीं हुआ है तब न्यायालय के आदेश को लागू कैसे कर दिया गया।


झल्लाकर उसके बाद डिप्टी कलेक्टर को भद्दी गालियां देते हुए सुनाई पड़ रहा है। सोशल मीडिया में यह ऑडियो यह बताते हुए वायरल हो रहा है कि यह विधायक बृहस्पति सिंह हैं।

कांग्रेस विधायक की इस करतूत को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कार्यवाही करेंगे यह देखना अभी बाकी है।इसके पहले भी इनका एक विवाद अपनी सरकार के ही मंत्री से हो गया था।जिसमे काफी बवाल भी मचा था।बाद में विधायक बृहस्पति सिंह ने भावावेश में कहने की बात कहकर माफी मांग ली थी।क्या इस मामले में भी ऐसा ही कुछ बयान देंगे।यह तो आगे ही पता चलेगा।