छत्तीसगढ़ उजाला
रायपुर। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पीएसओ ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी। आरक्षक विशंभर राठौर ने खुद को गोली मार ली है। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचने वाली है, जिसके बाद पुलिस की टीम अंदर जाएगी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी। आरक्षक की उम्र 35 साल बताई जा रही हैहालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि आरक्षक ने ऐसा चरम कदम क्यों उठाया है।
पीएसओ ने अपने निवास न्यू शांति नगर स्थित सिंचाई कॉलोनी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।