Home Uncategorized भाजपा महिला मोर्चा दक्षिण मंडल द्वारा केसरवानी भवन में स्कूली बच्चों के...

भाजपा महिला मोर्चा दक्षिण मंडल द्वारा केसरवानी भवन में स्कूली बच्चों के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

0

छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा दक्षिण मंडल द्वारा केसरवानी भवन में कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज एवं मिष्ठान वितरण किया गया बच्चों से कई बौद्धिक प्रश्न पूछे गए जिसका बच्चों ने सही जवाब दिया इसके साथ ही बच्चों का नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। इसके साथ ही म्यूजिकल गेम्स एवं इंटेलेक्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस समय सावन का पवित्र माह चल रहा है। महिलाएं सावन सुंदरी के कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगियों को पारितोषिक वितरण भी किया गया।


नृत्य कार्यक्रम में
प्रथम मानसी साहू
द्वितीय- रीना कोरी अनुराधा रामटेके
एवम गायन में -मंजू शर्मा
सोलह सिंगार में- रीना गोस्वामी
सावन सुन्दरी-मीनासोनी
म्यूजिकल गेम्स में – लक्ष्मी साहू को पुरस्कार मिला।


कार्यक्रम की रूपरेखा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जयश्री चौकसे के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम के उत्साहवर्धन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती विभा राव उपस्थित रही । कार्यक्रम के आयोजन में किरण सिंग,महिला मोर्चा दक्षिण मंडल के प्रभारी मंजुला सिंह एवं अध्यक्ष शोभा कश्यप एवं महामंत्री दीपशिखा यादव, रश्मि साहू, कोषाध्यक्ष वंदना तिवारी, मीना गोस्वामी, रीना गोस्वामी,सारिका सोनी, कविता वर्मा, सरिता कामड़े, लक्ष्मी साहू एवं अन्य महिलाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम में विशेष तौर पर रायपुर से विशेष अतिथि मंजू शर्मा जी भी उपस्थित थी ।