छत्तीसगढ़ उजाला बिलासपुर।
जय महाकाल समिति रेलवे परिक्षेत्र के भक्तो ने अंतिम सावन सोमवार को की भोलेनाथ की पूजा अर्चना और किया भोग वितरण!
सावन के आते ही जैसे पूरा भारतवर्ष भगवान भोलेनाथ की पूजा में विलीन हो जाता है शिवालयों में अभिशेख के लिए कतारें लग जाती है ऐसे मे रेलवे परिक्षेत्र के जय महाकाल समिति के भक्त भी कहां पीछे रहने वाले,शिव जी की अराधना में विभिन्न कार्यक्रमों को रूप देने वाले महाकाल समिति के प्रमुख तामेश कश्यप स्वयं ही महाकाल के बड़े भक्त है और अपने समिति के सदस्यों के साथ रेलवे ही नहीं वरन समुचे शहर को महाकाल के भक्तिमय वातावरण करने में तत्पर रहते है!