छत्तीसगढ़ उजाला (अभिषेक जयसवाल)
गौरेला पेंड्रा मरवाही। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों की शहादत को नमन करने हेतु जिले में निवासरत शहीद प्रधान आरक्षक श्री शिवनारायण बघेल के पुत्र आरक्षक कौशलेंद्र सिंह बघेल के थाना गौरेला के शासकीय आवास में पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्री त्रिलोक बंसल अपने मातहत अधिकारियों के साथ पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने शहीद प्रधान आरक्षक श्री शिवनारायण बघेल के पुत्र एवं पुत्रवधु से भेंट कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं व बधाई देकर शाल, श्रीफल एवं मिठाई भेंट किये। पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने शहीद परिवार से चर्चा कर उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी लिए और समस्या आदि के बारे में पूछे साथ ही कहे कि पुलिस विभाग हर सुख दुख में उनके साथ है।
इस अवसर पर अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला श्री रामगोपाल करियारे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर, रक्षित निरीक्षक एवं थाना प्रभारी गौरेला मौजूद रहे।