अभिषेक जयसवाल
जीपीएम। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के प्रातः बेला में जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के साल वृक्षों से आच्छादित गुरुकुल प्राँगण स्थित पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय में 7.30 बजे एवं कार्यालय में 7.45 बजे जिले के *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया। इस दौरान जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई और शानदार बैंड की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया।तदोपरांत 8.45 बजे जिला स्तरीय परेड में जिलेवासियों की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक के तौर पर सलामी लिये।
पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि नया जिला होने से अभी पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नही है। उसके बाद भी उपलब्ध संसाधन से जिले की कानून व्यवस्था या कोई vip आगमन हो उस स्थिति पर सब कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहें है। पुलिस अधीक्षक ने सभी को आपस मे समन्वय स्थापित कर व एकजुट होकर कार्य करने तथा हर क्षेत्र में अनुशासित रहने को कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री बंसल के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामना संदेश देकर सभी को मिठाई के डिब्बे वितरित किये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडेय, श्री रामगोपाल कारियारे, श्री गौरव मंडल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेग़ांवकर, रक्षित निरीक्षक, कार्यालयीन स्टाफ और पुलिस बल मौजूद रहा।