Home Uncategorized जीपीएम पुलिस के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रतिभा पाडेय एवं श्री...

जीपीएम पुलिस के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रतिभा पाडेय एवं श्री गौरव मंडल को स्थानांतरण पर दी गई विदाई

0

छत्तीसगढ़ उजाला

अभिषेक जायसवाल
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:-

नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे का किया गया स्वागत
जिला जीपीएम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रतिभा पांडेय के जशपुर स्थानांतरण तथा अनुविभागीय अधिकारी मरवाही श्री गौरव मंडल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति उपरांत उप सेनानी 21 वीं वाहनी जिला बालोद के पद पर स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह तथा नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे का स्वागत कार्यक्रम जिला पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के आतिथ्य में आयोजित किया गया ।
स्वागत समारोह के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौरव मंडल ने अपने उदबोधन में कहा कि मरवाही अनुविभागीय अधिकारी के पद पर लगभग 10 माह के कार्यकाल में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले की टीम के साथ कार्य करने का एक अच्छा अनुभव मिला। पुलिस अधीक्षक श्री बंसल सर के बारे में बोलते हुये श्री गौरव ने कहा कि दो तरह के अधिकारी होते है पंरतु बंसल सर को देखकर ही उनके सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण ही आधी समस्या समाप्त हो जाती है और बताने पर पूरा । नये पदस्थापना में जाते हुये यहाँ जो सीख मिली है उसे निश्चित ही याद रखूगा ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रतिभा पांडेय ने अपने उदबोधन में कहा कि उनके पदस्थापना के दौरान ही नये जिले का गठन हुआ जो नये सिरे से कार्यालयों का सुचारू रूप से क्रियान्वयन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री परिहार सर एवं जिले की पूरी टीम के मेहनत से ही संभव हुआ और आज लगभग मुख्य–मुख्य शाखाऐ अस्तित्व में आ चुकी हैं । श्री बंसल सर के साथ कार्य करने का एक सुखद अनुभव रहा।

नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री करियारे ने कहा कि श्रीमति प्रतिभा पांडेय जी जब अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डभरा थी उस समय प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक के रूप में मुझे काम करने का अवसर मिला था । श्री गौरव मंडल व मैं 2013 बैच के पुलिस अधिकारी है जो एक दूसरे से भलिभांति परिचित है । दोनो अधिकारी काफी अनुभवी है उसका फायदा निश्चित ही उनके नये पदस्थापना वाले जगहों पर मिलेगा ।अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला श्री अशोक वाडेगावकर ने अपने उदबोधन में कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रतिभा पांडेय के साथ वे जिला गठन के पूर्व से कार्य कर रहे है । जिनके साथ वे जिला गठन के उपरांत जिले के कार्यालयों की शुरूआत का कार्य हो या कोरोना काल का समय , विधानसभा उप चुनाव , कानून व्यवस्था की बात हो सब में कंधे से कंधा मिला कर टीमवर्क की भांति कार्य किये है । श्री गौरव मंडल अपने नाम के अनुरूप एक काबिल और युवा अधिकारी है जिनके कार्य का अनुभव इस जिले को भी मिला है । इसके उपरांत जिले के अन्य अधिकारीगण अपने-अपने अनुभव साझा किये ।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक सामान्य प्रकिया है। दोनो अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय एवं गौरव मंडल साथ में करीब डेढ माह कार्य किये। इसी बीच सिवनी में गुप्ता परिवार के यहां हुई 08 लाख की चोरी में आरोपी पतासाजी से लेकर चोरी गए संपत्ति की बरामदगी एवं आरोपी गिरफतारी तक दोनों अधिकारियों के द्वारा टीमवर्क का परिचय देते बहुत अच्छा काम किये। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि विगत डेढ वर्षों में इस नये जिले को व्यवथित करने की जिम्मेदारी दी गई थी जिसे परिहार सर एवं उनकी टीम ने जिला पुलिस कार्यालय, रक्षित केंद्र , पुलिस नियंत्रण कक्ष , महिला सेल आदि का सुचारू रूप से कियान्वयन किया है । कम रिसोर्सेस में शुरूआत करना और अंजाम तक पहुंचाने का एक बढिया उदाहरण है । जिला गठन के उपरांत से आज जो पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यालयों की स्थापना व कार्य संचालित हो रहा है यह सिर्फ टीमवर्क का नतीजा है। वरिष्ठ अधिकारी मार्गदर्शन देतें हैं और कार्य पूरी टीम करती है टीम के प्रत्येक सदस्य का अपने कार्य को सही तरीके से करने पर ही कार्य सही होता है ।इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक जीपीएम के द्वारा दोनों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री करियारे का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक, यातायात प्रभारी, समस्त थाना, चौकी प्रभारी, कार्यालयीन स्टाफ एवं पुलिस बल मौजूद रहे ।