छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर 16 अगस्त 2021। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पुराने उच्च न्यायालय भवन प्रांगण में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार मिश्रा, न्यायमूर्ति श्री मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति श्री पी.सैम कोशी, न्यायमूर्ति श्री संजय अग्रवाल, न्यायमूर्ति श्री आर.सी.एस.सामंत, न्यायमूर्ति श्री पी.पी.साहू, न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरड़िया, न्यायमूर्ति श्रीमती विमला सिंह कपूर, न्यायमूर्ति श्रीमती रजनी दुबे, न्यायमूर्ति श्री एन.के. व्यास एवं न्यायमूर्ति श्री एन.के. चन्द्रवंशी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री दीपक कुमार तिवारी, रजिस्ट्रार (विजिलेंस) श्री संजय जायसवाल सहित अन्य न्यायिक अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य ज्यूडिशियल एकेडेमी के निदेशक श्री के.एल. चरयाणी एवं अन्य अधिकारी, जिला न्यायालय बिलासपुर की जिला न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत सहित जिला न्यायालय बिलासपुर के समस्त न्यायिक अधिकारी,, महाधिवक्ता कार्यालय के पदाधिकारी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल अवर सचिव द्विजेन्द्रनाथ ठाकुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सचिव डॉ. सुमीत कुमार सोनी, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव, अधिवक्ता संघ जिला न्यायालय बिलासपुर के पदाधिकारी, पेनल लायर्स एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कोरोना महामारी काल को देखते हुए ध्वजारोहण समारोह सोशल डिस्टेसिंग एवं शासन द्वारा निर्धारित अन्य मापदंडों का पालन करते हुए किया गया।