Home Uncategorized जिले के विभिन्न गौठानों में गौ-पूजन करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया...

जिले के विभिन्न गौठानों में गौ-पूजन करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया हरेली पर्व, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर और उपस्थित ग्रामीणों ने गेड़ी खेल का लिया भरपूर आनंद

0

छत्तीसगढ़ उजाला

गौरेला पेंड्रा मरवाही 8 अगस्त 2021/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विभिन्न गौठानों में गौ-पूजन और विभिन्न पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ हरेली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इसी तारतम्य में मरवाही विधायक डॉक्टर के. के. ध्रुव और जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी आज आदर्श गौठान धनौली में हरेली के कार्यक्रम में शामिल हुए। हरेली त्यौहार के अवसर पर उपस्थित विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिले की कलेक्टर, उपस्थित बच्चों और ग्रामीणों ने गेडी खेल का भरपूर आनंद लिया।


हरेली त्यौहार के अवसर पर मरवाही विधायक और जिले की कलेक्टर सहित उपस्थित सभी लोगों द्वारा सर्वप्रथम गौ पूजन और कृषि यंत्रों की पूजा पारंपरिक विधि विधान से की गई। इसके साथ ही गौठान को स्वावलंबी बनाने के लिए वर्मी कंपोस्ट यूनिट के साथ-साथ मल्टी एक्टिविटीज पोल फेंसिंग, वनोपज, छत्तीसगढ़ी कलेवा समूह स्टाल, मुर्गी पालन इकाई, बतख पालन इकाई का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा निरीक्षण कर समूह सदस्यों से गतिविधियों की चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों को हेल्दी कीट का वितरण भी किया गया। हरेली त्यौहार के अवसर पर जिले के विभिन्न गौठानों मे गौ पूजन, कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना, पौध रोपण, चरवाहों का सम्मान, व्यंजन स्टॉल, पारंपरिक खेल इत्यादि अन्य आयोजन किए गए। धनौली गौठान में हरेली पर्व के कार्यक्रम के अवसर पर मरवाही विधायक डॉक्टर के.के.ध्रुव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारीगण और ग्रामीणजन उपस्थित थे।