Home Uncategorized अगस्त क्रांति दिवस पर हिंदी विवि में राष्ट्रीय संगोष्ठी सोमवार को

अगस्त क्रांति दिवस पर हिंदी विवि में राष्ट्रीय संगोष्ठी सोमवार को

0


वर्धा, 8 अगस्त 2021: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार, 9 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.
दो सत्रों में आयोजित संगोष्ठी में पहला सत्र ‘भारत छोडो़ आंदोलन और वर्धा’ विषय पर तथा दूसरा सत्र ‘भारत छोडो़ से भारत जोडों’ विषय पर होगा. दोनों सत्रों की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे. पहले सत्र में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के सदस्य सचिव
प्रो. कुमार रत्नम मुख्य अतिथि भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के कार्यकारिणी सदस्य प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी मुख्य वक्ता होंगे. स्वागत वक्तव्य संस्कृति विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी देंगे.
विषय प्रास्ताविकी शिक्षा विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. मनोज कुमार करेंगे. संचालन गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज राय तथा धन्यवाद दर्शन एवं संस्कृति विभाग के अध्यक्ष डॉ. जयंत उपाध्याय ज्ञापित करेंगे.
संगोष्ठी के दूसरे सत्र में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा मुख्य अतिथि तथा महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के प्रति कुलपति प्रो. गोपाल रेड्डी मुख्य वक्ता होंगे.
विषय प्रास्ताविकी मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृपा शंकर चौबे करेंगे. संचालन डॉ. सुशील कुमार त्रिपाठी तथा धन्यवाद महात्मा गांधी फ्यूजी गुरुजी सामाजिक कार्य अध्ययन केंद्र के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. के बालाराजु ज्ञापित करेंगे. सहायक प्रोफेसर डॉ. जगदीश नारायण तिवारी मंगलाचरण प्रस्तुत करेंगे.
पहला सत्र पूर्वाह्न 10.30 से 12.30 बजे तक गालिब सभागार में तथा दूसरा सत्र अपराह्न 1.30 से 3.30 बजे तक कस्तूरबा सभागार में होगा.