छत्तीसगढ़ उजाला
मुख्यममंत्री मनोहर लाल खट्टर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने की धमकी देने का मामला सामने आया है. सरकार ने सीएम को आ रहे इन फोन कॉल की जांच के आदेश दिए हैं. हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस फोन कॉल में कहा जा रहा है कि मैं इस बार 15 अगस्त को सीएम मनोहर लाल को तिरंगा नहीं फहराने दूंगा. बताया जा रहा है यह आवाज गुरवंत सिंह पन्नू की है. फोन कॉल में कहा जा रहा है कि हरियाणा भी खालिस्तान बनेगा. वहीं धमकी भरे फोन काल के बाद हरियाणा पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों से सख्ती से निपटने के लिए जांच शुरू कर दी है.