Home Uncategorized केंद्र सरकार धान पर प्रति क्विंटल 1868 रुपया दे रहे हैं राज्य...

केंद्र सरकार धान पर प्रति क्विंटल 1868 रुपया दे रहे हैं राज्य सरकार प्रति क्विंटल 632 रुपया वह भी चार किस्तों पर और कांग्रेस 2500 रुपया देने का ढिंढोरा पीट रहे हैं – शिव वर्मा

0

छत्तीसगढ़ उजाला


राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा सीधे सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि गंगाजल की झूठी कसम खाने वाले कांग्रेस सरकार किसानों को गुमराह कर वोट बटोर कर सरकार में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गए और सत्ता के मदमस्त में लोकलुभावन घोषणा पत्र धर का धर रह गया। किसानों की दुर्दशा के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। आने वाले वर्ष 2021 – 2022 में धान खरीदी के लिए 72 रुपया का बढ़ोतरी किया है, इसके आधार से केंद्र सरकार धान खरीदी पर अब प्रति क्विंटल 1940 रुपया उपलब्ध कराएगा वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ घोषणा वीर सरकार है, गंगाजल की झूठी कसम खाने वाले कांग्रेस सरकार मे किसानों की दशा बद से बदतर हो गए हैं, ना उन्हें अभी तक 2 साल का बोनस मिला और ना ही सोसायटी में खाद बीज मिल नहीं मिल पा रहे हैं। पंप कनेक्शन भगवान ही मालिक कहीं पर पंप लग गया तो उसे बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाए। अत्यधिक बिजली बंद होने से किसान अपने खेतों पर सही समय पर पानी भी दे नहीं पा रहे हैं। खेत का रकबा कम होने से प्रदेश की किसान नाराज है ।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार धान खरीदी के लिए राज्य सरकार को प्रति क्विंटल 1868 रुपया विगत वर्ष 2020,, 2021 के लिए तथा अभी वर्तमान में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार निरंतर किसानों के प्रति चिंतित है, उन्हें हर संभव मदद के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए तथा उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजना लागू किया गया तथा समय-समय पर देश के प्रधानमंत्री सीधे संवाद भी कहते हैं, तथा किसानों की खुशहाली के लिए किसान सम्मान निधि, जो सीधे उनके खाते पर पहुंचता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को 2500 रुपया देने की बात कर रहे हैं। तो केंद्र सरकार की 1868 रुपया मिलाकर किसानों को 4368 रुपया प्रति क्विंटल देना चाहिए। परंतु भूपेश सरकार प्रति क्विंटल किसानों को 638 रुपया देकर 2500 रुपया किसानों को देने का टिटोडा पीटकर अपना पीठ थपथपा रहे हैं।