Home Uncategorized सीएम कमलनाथ ने जनसभाओं को संबोधित किया, बढ़ते व बदलते छिंदवाड़ा से...

सीएम कमलनाथ ने जनसभाओं को संबोधित किया, बढ़ते व बदलते छिंदवाड़ा से लोगों को अवगत कराया

0

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को जिले में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने जिले की विकास यात्रा एवं बढ़ते व बदलते छिंदवाड़ा से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने जनता से आव्हान किया कि वे न केवल सच्चाई को जानें बल्कि अन्य लोगों को भी सच्चाई से अवगत कराएं। कमलनाथ ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले पांच साल में केवल झूठे नारे व खोखले वादों से देश की जनता को गुमराह किया है। छिंदवाड़ा की सभाओं में नकुलनाथ ने कहा कि कमलनाथ की प्राथमिकता किसान है तो उनकी प्राथमिकता जिले के नौजवान हैं। वे नौजवानों के सुखद भविष्य के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता सहित जिले की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसमें शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा।