Home Uncategorized निगम कमिश्नर त्रिपाठी ने कहा सड़क से उठा ले निर्माण सामग्री नहीं...

निगम कमिश्नर त्रिपाठी ने कहा सड़क से उठा ले निर्माण सामग्री नहीं तो होगी जब्त

0

छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)

बिलासपुर। शहर की सड़क में निर्माण सामग्री डंप करने वाले लोगों के खिलाफ़ कमिश्नर अजय त्रिपाठी के कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सड़क में निर्माण सामग्री रखने वालों की हिदायत दी हैं कि वे खुद ही निर्माण सामग्री हटा लें, अन्यथा जब्ती के साथ जुर्माना कार्यवाही की जायगी। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित पद्मश्री पं.श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट सड़क में कुछ लोगों के द्वारा निर्माण सामग्री डंप किए जाने की शिकायत कमिश्नर अजय त्रिपाठी को मिली है।

साथ ही इस तरह की और भी शिकायत पूरे शहर से मिल रही है। ऐसे में इन मामलों को आयुक्क्त ने गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की अतिक्रमण टीम को सक्रिय कर दिया है। साथ ही कहा है कि सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों को दो दिन का समय दिया जाए और सामान हटाने का मौका दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी सामान नहीं हटाते है तो फिर कारवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इनके खिलाफ लगातार दिनों में कार्यवाही की जाए।

इनके खिलाफ़ की गई कार्रवाई

स्मार्ट सड़क में निर्माण सामग्री डंप करने वाले गजेंद्र मांढरे, आरती रजक, मनोज लाहोरानी, निशू प्रिया, संतोष यादव के खिलाफ़ निगम ने चालान काटते हुए कुल सात हजार पांच सौ रूपये पहले ही वसूल चुके हैं। इसके अलावा निर्माण सामग्री को भी जब्त किया गया है। वही अब शेष लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।