Home Uncategorized *मुंगेली पथरिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अटल से भेंट कर दी बधाई,...

*मुंगेली पथरिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अटल से भेंट कर दी बधाई, कहा बिलासपुर मुंगेली क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्रो को मिलेगी नई पहचान*

0

पथरिया। बिलासपुर के कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव को पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष बनाये जाने से बिलासपुर सहित मुंगेली पथरिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में हर्ष व्यपात है, क्षेत्र के नेताओं ने अपनी खुशी जाहिर करने के साथ अपने नेता को बधाई देने शनिवार को लोरमी के छाया विधायक सोनू चंद्राकर के नेतृत्व में बिलासपुर पहुँचे जहाँ पर्यटन मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से सौजन्य भेंट कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किये । इस अवसर पर जिला पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि अटल श्रीवास्तव के नियुक्ति से बिलासपुर को नई राजनीतिक पहचान मिलेगी साथ मुंगेली जिले को भी इसका लाभ मिलना तय है । जिला पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने भी श्रीवास्तव की नियुक्ति पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा पर्यटन के क्षेत्र में बिलासपुर मुंगेली में बहुत संभावना है आने वाले दिनों में दोनों जिलों को नई पहचान मिलने वाली है। इसी तरह पथरिया लौदा क्षेत्र के जिला पंचायत मुंगेली के सभापति एवं कैम्पा के अशासकीय सदस्य वशीउल्ला शेख ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुये कहा कि राज्य में अब बिलासपुर मुंगेली क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को अलग पहचान मिलने की संभावनाएं बढ़ गयी है । बैजना के युवा कांग्रेस नेता खेमू साहू ने भी अटल श्रीवास्तव को नवीन जिम्मेदारी मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी । कांग्रेस नेता एवं नवनियुक्त पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने मंगली क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों शुभकामनाएं संदेश पर आभार व्यक्त करते हुए मुंगेली जिले में पर्यटन क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर, अशोक चंद्राकर , खेमू साहू,शेखर बघेल, मंजीत रात्रे ,शेखर बनर्जी, भवानी माथुर, अशोक जायसवाल उपस्थित रहे ।