बिलासपुर। जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर आज रायपुर पहुंचकर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी से भेंट किया, एवं बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कोनी एवं विधानसभा मुख्यालय बेलतरा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय योजना के अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करने की मांग किया एवं बेलतरा क्षेत्र के अन्य जनहित के कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने की मांग किया।
जिस पर प्रभारी मंत्री ने अपनी सहमति जताया, तथा बेलतरा एवं कोनी में स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्रारंभ करने हेतु तत्काल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम जी को पत्र लिखा,श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता श्री मनोज श्रीवास, महामंत्री श्री महेश मिश्रा,शहर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री महेश मिश्रा, गणेश वर्मा सचिव कांग्रेस कमेटी आदि जन उपस्थित थे, श्री त्रिलोक श्रीवास एवं उनके सहयोगियों ने प्रभारी मंत्री के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने पर आभार व्यक्त किया।