Home Uncategorized धर्मान्तरित हुए जनजाति गोड़ समाज में दो परिवारों का घर वापसी, विहिप...

धर्मान्तरित हुए जनजाति गोड़ समाज में दो परिवारों का घर वापसी, विहिप बजरंग दल ने किया चरण धोकर रामायण भेंट

0

कांकेर- इन दिनों छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण बस्तर संभाग में काफी तेजी के साथ लोभ लालच झाड़ फूक के नाम पर इसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण किया जा रहा है जिसमे सभी समाज के लोग शिकार हो रहे हैं सभी समाज प्रमुखो को ध्यान देने की आवश्यकता है !

लगातार विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल इस मुद्दे पर लड़ाई लड़ते आ रही है वैसे ही कांकेर जिले के ग्राम किशनपुरी में ईसाई मिशनरियों के झांसे में आकर एक वर्ष पहले धर्मान्तरित हुए जनजाति गोड़ समाज के दो परिवारों का आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा परिवार के सभी सदस्यों का चरण धोकर उन्हें तिलक लगाकर रामायण भेंट कर घर वापसी करवाया गया , विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल उन सभी परिवारों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया गया की हम साथ है हम दुःख में भी खड़े रहेंगे सुख में भी खड़े रहेंगे किसी के झांसे में न आये ऐसी समझाईस दी गई
कांकेर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अभी कुछ ही दिनों मे बीस परिवारों की घर वापसी करवाएगी
अभियान को आगे बढ़ाते हुए कल लारगाव मरकाटोला में कलार समाज से घर वापसी होगी

*आज घर वापसी के अभियान पर प्रमुख रूप से श्री रामचरण कोराम विहिप जिला अध्यक्ष*

विजय जैन विभाग संयोजक, देवेश श्रीवास्तव जिला संयोजक, अखिलेश चन्द्रोल जिला मंत्री , मनोज साहू जिला उपाध्यक्ष, तरुण जी, विक्रांत ठाकुर , पंकज पिपरैया आदि सभी उपस्थित रहे।