रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में कल सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय द्वारा पत्रवार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त सरपंचो को पंचायत की विकास कार्य कराने में कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है । जिससे पूरे सरपंच समस्या से जूझ रहे हैं। इसमें प्रदेश सचिव मोती लाल पटेल ने कहा पंचायत चुनाव में अपने अपने गांव में जनताओ के आशीर्वाद से विजयी होकर आते हैं, और कुछ ही दिन बाद पंचायत के पांच छै पंच मिलकर सरपंच को अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटा दिया जाता है जिससे सरपंचो को भारी छती होती है । इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र निवेदन है कि सरपंचो के हित को ध्यान मे रखते हुए पंचायती राज अधिनियम में निम्नांकित संशोधन किया जाए जैसे कि अविश्वास प्रस्ताव धारा 40 , 11वी अनुसूची के अनुच्छेद 243 छ.के 29 बिन्दुओं को लागू किया एवं पंचायत को सशक्त किया जाए ,एसओआर में परिवर्तन किया जाए, सरपंचो का मानदेय 25000 रूपये किया जाए। इस प्रकार सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि सचिव को पंचायत मे दो वर्ष से ज्यादा नहीं रखा जाए उसे अन्य जगहों पर स्थानांतरण किया जाए, और गौठानों में सरल इंडस्ट्री को शीघ्र ही प्रारंभ किया जाए जिसमें सरपंचो को उक्त पंचायत की कार्य कराने में सहूलियत हो और वह अपने गांव की विकास कार्य सही तरीके से करा सकें।