Home Uncategorized हाल ए नगर निगम पर पूर्व एल्डरमेन का बड़ा आरोप:जमाना नया,गाड़ियां नई,व्यवस्था...

हाल ए नगर निगम पर पूर्व एल्डरमेन का बड़ा आरोप:जमाना नया,गाड़ियां नई,व्यवस्था नई लेकिन ढर्रा और कार्यशैली वही पुरानी- मनीष अग्रवाल

0

बिलासपुर छत्तीसगढ़ उजाला

नगर पालिक निगम के अधिकारी जोन कमिश्नर हो चाहे सफाई सुपरवाइजर हो चाहे सफाई कंपनी में लगे वर्कर विगत 2 दिनों से सीएमडी चौक विद्या विनोबा नगर से दीनदयाल चौक मैग्नेटो मॉल तक नाले का सिल्ट निकाल कर मुख्य मार्ग के दोनों ओर जगह जगह रखा गया है ठीक है नाला सफाई कार्य किया जा रहा है लेकिन तेज बारिश को देखते हुए क्या यह सिलट उठाना अधिकारी कर्मचारी या फिर जनप्रतिनिधि की नजर अंदाजगी नगर निगम के खर्चे को बढ़ावा दे रही हैं क्योंकि बारिश होगी।

और हुई भी है और वह मलवा सिल्ट पुनः उस नाली में वापस चला गया और आधे से ज्यादा रोड पर बिखर गया इस कार्य में लगने वाला मेन पावर गाड़ी घोड़ा और साथ ही साथ गाड़ी में लगने वाला डीजल इन सब की बर्बादी और नाले का हाल जस का तस आखिर क्यों ऐसी व्यवस्था। समय के अनुसार सुधरनी चाहिए।व्यवस्था में बदलाव हो जाना चाहिए। खर्चो पर नियंत्रण कर पब्लिक को सुविधा मिलनी चाहिए।रोड का तो हाल बेहाल है गड्ढों से गाड़ियां तो खराब हो ही रही है साथ ही साथ गिरने और लगने का डर बना हुआ रहता है।

इस और भी यदि सही मायने में सक्षम और जनता को सुविधा देने वाले जनप्रतिनिधि अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता हैजनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए बनाए जाते हैं।

जनता के द्वारा ना कि राशि या बजट का रोना रोकर जनता को दुविधा में डालना चाहे।वह वार्ड का जनप्रतिनिधि हो चाहे, वह शहर का जनप्रतिनिधि हो,चाहे वह नगर पालिक निगम मुख्य आसंदी पर बैठे हुए जनप्रतिनिधियों जनता को सुविधा ना दिला पाना और सत्ता पाने के लिए लोक लुभावने सपने दिखाना वायदे करना। इन सब को सिर्फ और सिर्फ वर्तमान समय में बजट और राशि का रोना रोकर दूसरी तरफ शहर के साथ छलावा किया जा रहा है।आखिर व्यवस्था कब और कैसे सुधरेगी इस बात को जनता जानना चाहती है।