Home Uncategorized विक्रान्त ने साथियों संग तोरवा में खींचा भगवान श्री जगन्नाथ जी का...

विक्रान्त ने साथियों संग तोरवा में खींचा भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ, मांगा शहर को खुशहाल और स्वस्थ रखने का आशीर्वाद।

0

जिस प्रकार प्रभु श्री जगन्नाथ जी स्वस्थ होकर यात्रा पे निकले बिलासपुरवासीयों को भी स्वस्थ रखें भगवान : विक्रान्त तिवारी

विक्रान्त ने साथियों संग तोरवा में खींचा भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ, मांगा शहर को खुशहाल और स्वस्थ रखने का आशीर्वाद।

बिलासपुर(12/7/21) भगवान श्री जगन्नाथ जी की पूरी के बाद सबसे लम्बे समय से चली आ रही बिलासपुर की रथ यात्रा में आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष श्री विक्रांत तिवारी ने अपने साथियों के साथ प्रभु श्री जगन्नाथ जी का रथ खींचा। विक्रांत ने कहा कि ये हमारे बिलासपुर की सदियों से चली आ रही प्रथा है, और हमारा सौभाग्य है कि बिलासपुर के तोरवा(रेलवे परिक्षेत्र) में निकलने वाली भगवान जी की इस प्रसिद्ध रथ यात्रा में हमने आज साथियों संग भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ खींचा और बेहतर बिलासपुर की कामना के साथ बिलासपुरवासियों को स्वस्थ और खुशहाल रखने का भगवान से आशीर्वाद मांगा।


रथ यात्रा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तोरवा ज़ोन के पदाधिकारी शामिल हुए जिसमे जिलाध्यक्ष विक्रान्त तिवारी के साथ श्री विजय सिंह राजपूत,सुब्रत जाना, सुनील वर्मा, संतोष मेश्राम, राहुल पहुँचेल,सुमित लालपुर, मनोज नन्हेट, गोविंदा चौहथा, तरुण श्रीवास, आदर्श कुसरैल, आकाश ललपुरे,अंकित, सनी , गौतम कुसरैल, आशीष हथगेन,अमित परमानीक, रमन ननेट आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।