Home Uncategorized रामावैली सेवा समिति Covid 19 से बचाव के लिए चलाऐगी जागरूकता अभियान

रामावैली सेवा समिति Covid 19 से बचाव के लिए चलाऐगी जागरूकता अभियान

0

बिलासपुर। दिनांक 11/07/2021 रविवार को रामावैली कालोनी रायपुर रोड में रामावैली सेवा समिति कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई जिसमें Covid 19 से बचाव हेतु जागरूकता अभियान
चलाने के लिए रामावैली सेवा समिति के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रयास तेज केसे हो ,लोग ज्यादा से ज्यादा वेक्सीन कैसे लगवाऐ बिषय पर चर्चा हुआ, समिति आने वाले समय में प्रचार बाहन के माध्यम से ,फलेक्स लगाकर ,जागरूकता अभियान करके ज्यादा से ज्यादा लोग बेक्सीन ले इस दिशा में कार्य करेंगी
मीटिंग में रामावैली सेवा समिति के समाजसेवी उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा सदस्यों तक पहुँचे इस पर सहमति बनी ,लेखा जोखा आने वाली मीटिंग में प्रस्तुत होगा
यह भी निर्णय लिया गया कि प्रति माह अंतिम रविवार रामावैली सेवा समिति कोर ग्रुप की मीटिंग होगी
मीटिंग में उपस्थित।


रामावैली सेवा समिति के अध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता ,हर आशा पूरन सिंह भाटिया जी,अमित चक्रवर्ती जी ,रामसागर राठौर जी ,ओम प्रकाश गुप्ता जी पवन बर्मा जी, देवोपम चतुर्वेदी जी,लक्ष्मी कांत राठौर जी,अमित कौशिक , अविनाश तिवारी जी ,विपिन जायसवाल जी,देवेन्द्र सिंह जी,डी बनर्जी , दीपक तिवारी, श्रीमती सुमित्रा राठौर,श्रीमती बिजया दयाल,
श्रीमती आरती गुप्ता,श्रीमती प्रियंका गिरी ,श्रीमती सविता अग्रवाल ,आरजू गुप्ता ,सार्थक गुप्ता ,सोर्य अग्रवाल , ओम गुप्ता ,अरवन यादव मीटिंग में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे