बिलासपुर। जिले में किसानों को हो रही समस्याओं के विषय मे भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में जिला कलेक्टर (द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट नारायण प्रसाद गबेल)को ज्ञापन सौंपा गया एवम मांग किया गया कि किसानों की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण किया जाए ताकि किसान इन सब परेशानियों से दूर होकर निर्विघ्न भाव से अपना कार्य कर सके ।
1- बीज निगम द्वारा जिले में अमानक बीज किसानों को वितरित करने के पश्चात किसानों के द्वारा शिकायत पर रायपुर बीज निगम के अधिकारियों द्वारा जांच कर किसानों से सैम्पल(नमूना) लिया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट का खुलासा किया जाए ।
2- अमानक रासायनिक खाद, बीज, व दवा के परीक्षण हेतू प्रत्येक विकास खण्ड में परीक्षण केंद्र स्थापित किया जाए ,एवम अमानक खाद,बीज, दवाई वितरण करने वालो की जांच कर दंडात्मक कार्यवाही की जाए ।
3- बिलासपुर जिले में पिछले वर्ष जिस तरह से मुड़पार ,मड़ाई ,एवम पचपेड़ी में गोठानो में अव्यवस्था या आधारभूत संरचना की कमी के कारण गोवंश की छति हुई इस तरह की पुनरावृत्ति न हो जिसके लिए बिलासपुर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पूर्ण सुविधायुक्त गोठानो का निर्माण किया जाए ,जिससे गोवंश छति न हो ।
4- राजीव गांधी किसान न्याय योजना पंजीयन हेतू बिलासपुर जिले के सभी सेवा सहकारी समितियों में शिविरों के माध्यम से पंजीयन की प्रकिया कराई जाए ,जिससे सुलभता पूर्वक सभी किसान लाभान्वित हो ।
5- विगत कुछ दिनों से जिले में धान के अवैध (कोचियों) खरीदी बिक्री करने वालो का गिरोह सक्रिय है ,जिसका खामियाजा रवि फसल उत्पादित करने वाले किसानों को भुगतना पड़ा ,धान लेकर पैसा नही दिए जाने एवम ऐसे अवैध कारोबार करने वाले फरार हो गए ,जिनकी तलाश कर कड़ी कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन सौंपने वालो में प्रदेश कोषाध्यक्ष गजानन दिघरस्कर ,जिला मंत्री विजय यादव , जिला कोषाध्यक्ष माधोसिंह ,जिला महिला प्रमुख चांदनी भारद्वाज , बिज्जू राव ,महेंद्र पटेल ,के. विमलेश राव , गोपाल यादव , पाहरू साहू , अनिल पटेल , कृष्णकुमार राठौड़ , हेमंत वर्मा आदि कृषक उपस्थित रहे।