बिलासपुर -नए पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने विभागीय कसावट लाने प्रशासनिक फेरबदल किए है, जिसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कुछ थाना प्रभारियों में फेरबदल किया है। कोटा थाना प्रभारी सनिप रात्रे को एक बार फिर सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाया गया है । वही पुलिस सहायता केंद्र मल्हार प्रभारी दिनेश चंद्रा को कोटा प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा सकरी थाना में पदस्थ एसआई शंकर गोस्वामी को मल्हार सहायता केंद्र का प्रभारी बनाया गया है। गौरतलब है कि आईजी के निरीक्षण के दौरान सिविल लाइन थाने के प्रभारी को हटा दिया गया था, तब से सिविल लाइन थाना प्रभार में संचालित हो रहा था।