कोरोना काल के बीच ओडिशा के पुरी में सोमवार यानी आज से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। कोविड के चलते इस बार श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है। मंदिर परिसर से जुड़े लोग ओर कुछ अन्य लोगों को शामिल होने की इजाजत है।
भीड़ को रोकने के लिए मंदिर के आसपास धारा 144 लागू है। पुरी में जगन्नाथ मंदिर प्राधिकरण ने भक्तों से दीया जलाने के लिए कहा है, क्योंकि रथ यात्रा के दौरान किसी भी सभा की अनुमति नहीं है। पिछले साल की तरह इस साल भी रथ यात्रा के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
वहीं अहमदाबाद की बात करें तो सुबह जगन्नाथ यात्रा शुरू की गई, हालांकि जहां से रथ यात्रा निकली वहां कर्फ्यू लगाया हुआ है। सीएम विजय रूपाणी ने रथ यात्रा के रूट में झाड़ू लगाई। बता दें कि अमितशाह भी इन दिनों अहमदाबाद में हैं। उन्होंने मंगला आरती में परिवार के साथ हिस्सा लिया और भगवान जगन्नाथ की पूजा की। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।