Home Uncategorized इस देश में बना दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल, खूबियां देख...

इस देश में बना दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल, खूबियां देख चौंक जाएंगे आप

0

बड़े-बड़े शहरों में तमाम प्रकार के स्विमिंग पूल बनाए जाते हैं। ये स्विमिंग पूल अंतर्राष्ट्रीय चर्चा में भी रहते हैं, इसी बीच दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल तैयार किया गया है। इस स्विमिंग पूल के अंदर अपार्टमेंट, होटल और दुकानों को बनाया गया है। 

दरअसल, गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में ‘डीप डाइव दुबई’ नाम से बनाए गए इस स्विमिंग पूल की गहराई 60.02 मीटर है। इसकी क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है। 

डीप डाइव दुबई को दुनिया के सबसे गहरा स्विमिंग पूल होने की मान्यता गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने भी दे दी है। 1500 वर्ग मीटर में फैली इस जगह के तापमान को 30 डिग्री सेल्सियस पर मेंटेन किया जाएगा।

‘डीप डाइव दुबई’ की पब्लिक बुकिंग्स जुलाई के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है। इस पूल को एक जलमग्न शहर की तरह बनाया गया है। इसमें एक अपार्टमेंट और गैराज भी मौजूद है। इसमें स्कूबा डाइवर्स के लिए कई तरह के कोर्सेस की सुविधा भी उपलब्ध है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द ही इस स्विमिंग पूल में 80 सीटों वाला रेस्टोरेंट भी खोला जाएगा। इसके अलावा यहां मीटिंग्स, इवेंट्स, और कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जा सकेंगी। पूल में डाइव शॉप और गिफ्ट शॉप भी होंगी।

इस पूल की तस्वीरें दुनियाभर में वायरल हो रही हैं। दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशी अल मखतूम ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि डीप डाइव दुबई में एक दुनिया आपका इंतजार कर रही है।

पूल के ताजा पानी को हर छह घंटे बाद NASA की विकसित फिल्टर टेक्नोलॉजी और अल्ट्रा वायलेट रेडिएशन से फिल्टर किया जाएगा। डीप डाइव दुबई के डायरेक्टर जैरोड जैबलोंस्की खुद भी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डाइवर हैं। स्कूबा डाइविंग को दुनिया में विकसित करने में जैबलोंस्की की बड़ी भूमिका मानी जाती है।.