Home Uncategorized सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट, आज 543 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड,...

सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट, आज 543 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी 830 रुपये हुई कमजोर

0

Gold Price Today 9th July 2021 : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में आज भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।  सोना जहां 543 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, वहीं चांदी के रेट में प्रति किलो 830 रुपये की गिरावट आई है। गुरुवार के मुकाबले आज शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 543 रुपये कम होकर  47781 रुपये पर खुली, वहीं चांदी में 830 रुपये सस्ती होकर 68212 रुपये पर। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47590 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43767 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35836 रुपये पर आ गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। गुरुवार के मुकाबले आज शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 543 रुपये कम होकर  47781 रुपये पर खुली, वहीं चांदी में 830 रुपये सस्ती होकर 68212 रुपये पर। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47590 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43767 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35836 रुपये पर आ गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

धातु9 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)8 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4778148324-543
Gold 995 (23 कैरेट)4759048131-541
Gold 916 (22 कैरेट)4376744265-498
Gold 750 (18 कैरेट)3583636243-407
Gold 585 ( 14 कैरेट)2795228270-318
Silver 9996821269042-830


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।