Home Uncategorized 5 जुलाई को हेल्पिंग हैंडस क्लब एवं रावतपुरा सरकार भक्त मंडल बिलासपुर...

5 जुलाई को हेल्पिंग हैंडस क्लब एवं रावतपुरा सरकार भक्त मंडल बिलासपुर में आयोजित करेगा विशाल ब्लड डोनेशन कैंप

0

5 जुलाई को हेल्पिंग हैंडस क्लब एवं रावतपुरा सरकार भक्त मंडल बिलासपुर में आयोजित करेगा विशाल ब्लड डोनेशन कैंप

बिलासपुर के बिलासा ब्लड बैंक में होगा रक्तदान शिविर

5 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी योगदान देने वाली हेल्पिंग हैंड्स क्लब परिवार एवं रावतपुरा सरकार भक्त मंडल बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में बिलासा ब्लड बैंक सेकंड एवं थर्ड फ्लोर भावे रज्जब अली चेंबर, सिम्स गेट के पास बिलासपुर में सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक दिवसीय विशाल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है,

उक्त आशय की जानकारी देते हुए हेल्पिंग हैंड्स क्लब के शिवम् अग्रवाल रजत अग्रवाल उदित अग्रवाल ने बताया कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब की मुहिम करके देखो अच्छा लगता है रक्तदान महादान पूरे प्रदेश स्तर पर जगह जगह ब्लड कैंप लगाया जा रहा है जिससे लोगो को रक्त हेतु भटकना ना पड़े रक्तदान शिविर आयोजक संस्था हेल्पिंग हैंडस क्लब एवं रावतपुरा सरकार भक्त मंडल बिलासपुर के सदस्यों ने बताया कि रक्तदान को प्रोत्साहित करने की सोच से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।

रितेश सिंघल सिद्धार्थ शुक्ला नितेश अग्रवाल ने अपील की है कि इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदाता रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने के लिए अपना अहम सहयोग करें, साथ ही रक्तदान शिविर के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए आयोजक संस्था के सदस्य अमित केडिया- 9893969026, प्रीति अग्रवाल- 8959862121 रोहित अग्रवाल- 9425534600,प्रांजल अग्रवाल – 8982929356 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,


आयोजक संस्था ने लोगों को अधिक से अधिक इस रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने का आग्रह किया है, तथा हेल्पिंग हैंड्स के अमित साहू एवं गुरशित सिंह का कहना है कि कोविडकाल में भी लोगों ने प्लाज्मा की आवश्यकता को महसूस किया है, तथा रक्तदान करने से भविष्य में आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद लोगों को उनके द्वारा दिया गया रक्त उपलब्ध करवाया जा सकता है