प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का संचालन व व्यवस्था निजी हाथों में रहेगी। सुरक्षा के अलावा सभी व्यवस्थाएं निजी कंपनी ही देखेगी। यह कम्पनी श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के अधीन काम करेगी। इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया इसी माह शुरू कर दी जाएगी।
धाम में बन रहे सभी 24 भवनों की देखभाल के लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर कम्पनी का चयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार और गुरुवार दो दिनों तक बैठक में यह फैसला लिया गया। जिस कम्पनी का चयन किया जाएगा, वह सभी भवनों से आय के स्रोत विकसित कर बजट तैयार करेगी और इसी बजट से कॉरिडोर की सुरक्षा, बिजली, व्यवस्था, संचालन व देखभाल पर खर्च किया जाएगा। कम्पनी ही काशी विश्वनाथ धाम के लिए मानव संसाधन का बंदोबस्त भी करेगी।
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि काशी विश्वनाथ धाम बनने से पहले श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद व काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के कार्यों व जिम्मेदारियों का निर्धारण होना चाहिए। ताकि भविष्य में दोनों संस्थाओं के कार्यों के क्रियान्वयन में दिक्कत नहीं आये। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि कम्पनी परिषद के लिए जवाबदेह होगी। सुरक्षा सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं पुलिस के पास ही रहेंगी। केवल संसाधन के बंदोबस्त का काम कम्पनी को दिया जाएगा।
ऐसा बन रहा है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में 60 प्राचीन मंदिर संरक्षित रखे गए हैं। इसके निर्माण के लिए 360 भवन हटाए गए हैं। इसमें मंदिर के चारों तरफ एक परिक्रमा मार्ग, गंगा घाट से मंदिर में प्रवेश करने पर बड़ा गेट, मंदिर चौक, 24 बिल्डिंग जिनमें गेस्ट हाउस, 3 यात्री सुविधा केन्द, पर्यटक सुविधा केन्द्र, स्टॉल, पुजारियों के रहने के लिए आवास, आश्रम, वैदिक केन्द्र, सिटी म्यूज़ियम, वाराणसी गैलरी, मुमुक्ष भवन बनाया जा रहा है। इन कॉरिडोर का निर्माण लाल पत्थर से हो रहा है। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद कॉरिडोर से सीधे मणिकर्णिका घाट, ललिता घाट और जलासेन घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच सकेंगे।
संकरी गलियों से मिलेगी भक्तों को मुक्ति
पत्थरों को तराश कर इतनी शानदार नक्काशी उकेरी गई है, जो अपने आप में अद्भुत है। इसमें तीस मंदिर ऐसे हैं, जिनका जिक्र तो स्कंद पुराण के काशी खंड में मिलता है। इस कॉरिडोर के बनने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी। वहीं मंदिर की सुरक्षा भी एयरपोर्ट जैसी होगी। कॉरिडोर बन जाने पर श्रद्धालुओं को संकरी गलियों से विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने से मुक्ति मिल जाएगी।
अक्तूबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य
अक्तूबर तक निर्माणकार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण का बजट फिर संशोधित होगा। पूर्व में भेजे गये 418 करोड़ के इस्टीमेट की जांच होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सोमवार तक समय दिया है। मुख्यमंत्री का कहना था कि फर्नीचर, सुरक्षा उपकरण सहित अन्य संसाधनों के बजट में कटौती की जाए। बता दें कि नये इस्टीमेट में 76 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई थी। मंडलायुक्त ने बताया कि अब इसे दोबारा संशोधित कर करीब 40 करोड़ रुपये का तैयार किया जाएगा। मंडलायुक्त ने बताया कि विश्वनाथ धाम के वित्तीय मुद्दों पर सीएम से चर्चा हुई। इसमें धाम के निर्माण के बाद संचालन पर मंथन किया गया। इसके साथ पूर्व में भेजे गये इस्टीमेट को संशोधित करने का निर्देश है। इसे तैयार कर सोमवार को भेज दिया जाएगा।