सतना। जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत नगर में मंगलवार रात बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग पर शीतला ज्वेलर्स की छत तोड़कर चोरों ने सोने चांदी का समान पार कर दिया। घटना की जानकारी बुधवार सुबह लगी जब दुकानदार ने दुकान खोली। जैसे ही दुकानदार ने देखा कि दुकान में छेद है तो उसन जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर उचेहरा पुलिस पहुंच कर जांच कर रही हैं। पूरे मामले की शिकायत शीतला ज्वेलर्स के संचालक ने पुलिस से की है। वहीं पुलिस के अनुसार चोरी गए? आभूषणों की जांच की जा रही है। एक अनुमान के अनुसार लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण चोरी की संभावना है। ज्ञात हो कि जिले के उचेहरा कस्बे में लगातार हो रही चोरी में नगर के लोग भयभीत है। आए दिन हो रही चोरियों का पुलिस ने अभी तक किसी भी चोरी का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। वही बुधवार को मुख्य बाजार बस स्टैंड रोड पर शीतला ज्वेलर्स में चोरों ने नए अंदाज से चोरों ने छत पर चढ़कर छत मे सेंधमारी कर सोने, चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस चोरी की घटना से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे है तो वही नगर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। उल्लेखनीय है कि उचेहरा के महाराजा कांप्लैक्स के अंदर जूता और किराना व्यवसायी के यहां बीते 15 दिन पहले चोरी हुई थी। जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।