बिलासपुर-आज महिला मोर्चा और आंगन बाड़ी कार्यकर्ता के साथ आंगन बाड़ी सुपरवाइजर के द्वारा ग्राम सेमरताल में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें सुनीता पांडेय,स्नेहलता कौशिक,संजिवनी ठाकुर,प्रमिला यादव के साथ रूखमणी धीवर ने वृक्ष ही जीवन का है।और उनकी महत्व को बताते हुवे।ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष जो सभी के लिए परम उदार है।इसलिये सभी को अपने जन्मदिन एवं सलगिरा को यादगार बनाने के लिये कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिये।सभी महिलाओं के द्वारा निम,पीपल,आंवला नीबू का पेड़ आगनबाडी परिसर में लगाया गया।और सभी हमेशा वृक्षारोपण के लिये संकल्पित रहेंगे।अभी कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन की बहुत कम के चलते पूरा स्वास्थ महकमा परेसान था।आज के भागदौड़ की ज़िंदगी मे शुद्ध ऑक्सीजन की पूर्ति हमे वृक्षों से ही मिल पायेगा।
Home Uncategorized *भाजपा महिला मोर्चा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने मिलकर सेमरताल में किया वृक्षारोपण*