सतना। जिले अमरपाटन थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के कैश काउंटर से 4 लाख 50 हजार से ज्यादा की रकम गायब हो गई। जिसकी सूचना बैक प्रबंधन ने पुलिस को दी है। बैंक में आए एक महिला और पुरुष पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है। पूरे मामले में बैंक प्रबंधक संजीव कुमार की शिकायत पर जांच करने पहुंची अमरपाटन पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं इसके साथ ही आरोपित महिला व पुरुष की तलाश शुरू कर दी गई है। इस मामले में बताया जा रहा है कि बैंक आम ग्राहकों के स्वागत लिए सजाया गया था। जगह-जगह फ्लावर और गुब्बारे लगाए गए थे।
इसी दौरान आम ग्राहक बनकर एक महिला और पुरुष आए और कुछ देर तक कैश काउंटर के किनारे खड़े रहे। जब वे चले गए तब तक बैंक प्रबंधक के लोगों को पता नहीं चला। जबकि मौके पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था जिसका मानीटर बैंक प्रबंधक के कक्ष में लगा है लेकिन बैंक अधिकारी आपस में ही इतने मशगूल रहे कि उन्हें रकम चोरी जाने की भनक तक नहीं लगी। बात में जब राशि का मिलान हुआ तो सच्चाई सामने आई। बताया जा रहा है कि 4 लाख 50 हजार से अधिक की रकम गायब हुई है जिसकी जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिला और पुरुष की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में बैंक प्रबंधक की लापरवाही यह सामने आ रही है कि ग्राहकों की भीड़ के दौरान भी अधिकारी और बैंक कर्मी अपने में ही मस्त थे और गार्ड के रहते इस घटना का हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।
जिले में बढ़ी चोरियां-
बीते चार माह में जिले में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ा है। जिले के विभिन्ना थाना क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आए दिन हो रही चोरियां से व्यापारियों में भी दहशत और पुलिस के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। इसी तरह मंगलवार रात को उचेहरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड में आभूषण की दुकान में छत से छेद कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवर पार कर दिए थे। इसके बाद अब अमरपाटन में महिला और पुरुष पर बैंक से चार लाख रुपये पार करने का आरोप लग रहा है। तीन माह में ही लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानों में चोरियां हो चुकी है लेकिन अब तक पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है।